चिराग पसवान ने कहा - "जेडीयू में असंतोष, हो सकती है टूट"
प्रकाशित: जुलाई 04, 2023 05:55 PM IST | अवधि: 3:37
Share
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में गठबंधन का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि जेडीयू में असंतोष है और टूट हो सकती है. CM नीतीश को भय है. इसलिए वो पार्टी के नेताओं से मिल रहे हैं.