SCO Summit 2025: चीन ने ऐसी ताकत दिखाई कि अमेरिका और ट्रंप की नींद उड़ गई होगी....जिनपिंग ने ऐसी-ऐसी मिसाइल निकाल ली है जिनकी जद में पूरा अमेरिका आता है...मतलब जो ट्रंप भारत और चीन को बार-बार टैरिफ की धौंस दिखा रहे थे...उन्हें मोदी और जिनपिंग ने तकनीक और ताकत से करारा जवाब दे रहे हैं... पहले मोदी ने ट्रेड और तकनीक से नए वर्ल्ड ऑर्डर का पैगाम दिया..और अब जिनपिंग ने पुतिन और किम जोंग के सामने हाईटेक हथियारों की नुमाइश की है...और ट्रंप को दो टूक कह दिया है कि हम ना किसी से डरते और ना किसी की दादागीरी सहते हैं...