Chinese President Xi Jinping's Threat To Taiwan: नए साल पर शी जिंनपिंग ने बड़ा बयान दिया है, शी ने कहा कि चीन के साथ ताइवान के विलय को कोई रोक नहीं सकता. पिछले कुछ वर्षों में चीन और ताइवान के बीच तनाव बढ़ गया है, खासकर लाई चिंग-ते के मई 2024 में ताइवान के राष्ट्रपति बनने के बाद. लाई चिंग-ते को चीन 'अलगाववादी' नेता मानता है, जो स्वतंत्र एवं संप्रभु ताइवान की वकालत करते हैं.