दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्तियों में शुमार चीन ने अपने एक ऐसे हथियार का प्रदर्शन किया है जिसने अमेरिका की नींद उड़ा दी है. चीन की DF-5B परमाणु मिसाइल, जो मात्र 30 मिनट में बीजिंग से न्यूयॉर्क तक का सफर तय कर सकती है, किसी भी बड़े शहर को पल भर में राख के ढेर में बदलने की क्षमता रखती है. इस वीडियो में हम चीन की DF-5B इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) की गहराई से पड़ताल करेंगे. जानिए: यह मिसाइल हिरोशिमा पर गिरे बम से 200 गुना ज्यादा शक्तिशाली कैसे है. इसकी 12,000 किलोमीटर की रेंज दुनिया के किन-किन कोनों तक पहुंच सकती है. MIRV टेक्नोलॉजी क्या है और कैसे यह एक साथ कई लक्ष्यों को भेद सकती है. अमेरिका और अन्य वैश्विक शक्तियों के लिए इसके क्या मायने हैं. क्या यह चीन की सैन्य शक्ति का प्रदर्शन है या वैश्विक शांति के लिए एक नया खतरा? नमस्ते, मैं हूँ असीम और NDTV पर हम चीन के इस महाबली हथियार के हर पहलू को उजागर करेंगे. देखें पूरी रिपोर्ट और कमेंट्स में बताएं अपनी राय.