खबरों की खबर : डोकलाम के पास चीनी घुसपैठ का किया पर्दाफाश, भारत की सुरक्षा में 'सेंध' लगाने की कोशिश

  • 19:36
  • प्रकाशित: जुलाई 19, 2022
विस्तारवादी चीन की एक नई करतूत सामने आई है. चीन भारत से लगी सीमा पर उन इलाकों में, जिन्हें वो विवादित मानता है, वहां अपनी गतिविधियां बढ़ा रहा है. ऐसी ही एक ऐसा ही एक इलाका है डोकलाम का पठार, जहां चीन की ओर से सामरिक लिहाज से अहम एक पहाड़ी पर चीन ने गांव बसा दिया है, जबकि ये गांव भूटान की सीमा में है. 

संबंधित वीडियो