China HMPV Virus News: अस्पतालों में भीड़, श्मशानों में जगह नहीं... चीन में एक बार फिर कोरोना वाली इमरजेंसी लौटने की बात सामने आ रही है. दावा किया जा रहा है कि कोविड-19 महामारी के पांच साल बाद चीन में अब ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस अपना कहर बरपा रहा है. तो क्या अब दुनिया पर भी कोरोना जैसी विनाशकारी महामारी का खतरा मंडरा रहा है.