तीसरी लहर के प्रकोप से पहले बच्चों की वैक्सीन तैयार भी हो जाए इसलिए बच्चों पर वैक्सीन की क्लीनिकल ट्रायल जारी है पर मुंबई के अस्पताल में ट्रायल के लिए बच्चे नहीं मिल रहे. जहां 50 बच्चों की ज़रूरत है वहाँ सिर्फ़ 5 बच्चों को ही अब तक वैक्सीन की पहली डोज़ लग सकी है. संभावित तीसरी लहर बच्चों पर ज़्यादा प्रभाव ना डाले इसलिए वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल बच्चों पर भी जारी है. मुंबई में बीएमसी के बड़े अस्पताल में शामिल नायर हॉस्पिटल में 13 जुलाई से 12-17 आयु वर्ग के लिए ज़ायडस कैडिला के Zycov-D वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल शुरू हुआ.