अक्टूबर से बच्चों को भी लगेगा कोरोना का टीका, DNA वैक्सीन Zycov-D को मिली मंजूरी

  • 3:28
  • प्रकाशित: अगस्त 26, 2021
देश में अक्टूबर से बच्चों को कोरोना का टीका लगना शुरू हो जाएगा और दुनिया की पहली DNA वैक्सीन Zycov-D को भारत में मंजूरी मिल गई है. अब NTAGI चीफ एनके अरोड़ा ने बताया कि अक्टूबर से बच्चों को टीका लगेगा. अक्टूबर से 12 से 17 के बीच के गंभीर बीमारी वाले बच्चे को टीका मिलना शुरू हो जाएगा.

संबंधित वीडियो