बिहार के मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत का सिलसिला अब भी थमता नहीं दिख रहा है. कल भी मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से 5 बच्चों की मौत हो गई. इसके साथ ही अब मुजफ्फरपुर में इस बुख़ार से बच्चों की मौत का आंकड़ा 112 तक पहुंच गया है. वहीं पूरे बिहार में ये आंकड़ा 130 हो गया है. इस बीच हालात से निपटने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने डॉक्टरों की 5 टीमें मुजफ्फरपुर भेजने के निर्देश दिए हैं. इनमें 5 सीनियर कंसल्टेंट समेत 10 शिशु रोग विशेष्रूा होंगे. वहीं राम मनोहर लोहिया, सफदरजंग और लेडी हार्डिंग अस्पताल के 5 सहायक चिकित्सक भी मुजफ्फरपुर भेजे जा रहे हैं. इससे पहले कल मुजफ्फरपुर के अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डॉक्टरों की कमी की बात मानी और पटना और दरभंगा के अतिरिक्त डॉक्टरों की टीम भेजने का एलान किया. हांलाकि मुख्यमंत्री के दौरे के बाद भी अस्पताल की बदइंतजामी बरकरार है. एक बेड पर 2-3 मरीज़ हैं. अस्पताल का पंखा नहीं चल रहा है, जिससे बीमार बच्चों और परिजनों को काफ़ी परेशानी हो रही है.