Bihar Stone Pelting: मुजफ्फरपुर जिले के राजेपुर ओपी क्षेत्र के मीनापुर गांव में महावीरी झंडा जुलूस के दौरान समुदाय विशेष द्वारा पत्थरबाजी की घटना सामने आई है. जिससे गांव में तनावपूर्ण हालात बन गए. बताया जा रहा हैं कि मीनापुर मस्जिद के नजदीक से जुलूस पर पत्थरबाजी की गई. मस्जिद और आसपास के छतों से असामाजिक तत्वों द्वारा पत्थरबाजी की गई. इस घटना में जुलूस में शामिल राजेपुर थानाध्यक्ष राधेश्याम सहित कई पुलिसकर्मी और जुलूस में शामिल अन्य लोग घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है.