Chief Justice of India यानि कि भारत के मुख्य न्यायाधीश DY Chandrachud कुछ दिनों में रिटायर होने वाले हैं...10 नवबंर को वो चीफ जस्टिस के पद से निवृत हो जाएंगे...और उसके बाद 11 नवंबर को भारत को नया चीफ जस्टिस मिल जाएगा. डीवाय चंद्रचूड़ के बाद Sanjiv Khanna भारत के नए चीफ जस्टिस बनेंगे. हालांकि संजीव खन्ना का ये कार्यकाल मात्र 6 महीने का होने वाला है...ऐसा क्यों है और संजीव खन्ना जो कि देश के नए मुख्य न्यायाधीश होंगे, वे आखिर कौन हैं और क्या हैं उनके करियर की बड़ी उपल्ब्धियां इनके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं..