छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलौदा बाज़ार (Baloda Bazar) में सोमवार को भयंकर बवाल हुआ. कल सतनामी समाज का प्रदर्शन उग्र हो गया और लोगों ने कलेक्टर-एसपी दफ़्तर में आग लगा दी. साथ ही दफ़्तर में खड़े कई वाहनों में तोड़फोड़ कर उन्हें फूंक दिया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर झड़प भी हुई और कई लोग घायल हो गए. बलौदा बाज़ार में जैतखाम में तोड़फोड़ के विरोध में सतनामी समाज के हज़ारों लोग कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन प्रदर्शन उग्र हो गया. प्रदर्शनकारी इमारतों पर चढ़ गए, फ़ायर ब्रिगेड की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की. पथराव के दौरान पुलिसकर्मी खुद की जान बचाकर कार्यालयों में छिपे रहे. सतनामी समाज के लोगों का आरोप है कि पुलिस ने जैतखाम में तोड़फोड़ के मामले में जिन 3 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है, वो असली अपराधी नहीं हैं.