छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे बड़े सुरक्षा अभियान का आज चौथा दिन है। 10,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों ने अब तक 5 नक्सलियों को मार गिराया है और 100 से ज्यादा IED बम निष्क्रिय किए हैं। नक्सलियों ने ऑपरेशन रोकने और शांति वार्ता की अपील की है। सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और अन्य सामग्री भी जब्त की है। देखिए इस ऑपरेशन की पूरी अपडेट।