Naxalites Encounter In Bijapur: छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के पहले पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है. इसमें सुरक्षाबलों के जवानों ने 31 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 2 घायल हैं. दोनों ही घायल जवानों को घटना स्थल से निकालने के लिए जगदलपुर से MI 17 हेलीकॉप्टर रवाना हो गया है.