NDTV Khabar

Chhattisgarh Naxal Attack: मुठभेड़ के दौरान 13 नक्सली ढेर, जानिए प्रदेश में कब-कब हुए नक्सली हमले

 Share

खबर छत्तीसगढ़ के बीजापुर से जहां नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन में 8 घंटे की मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने 13 नक्सलियों को मार गिराया है, कल सुबह लगभग छह बजे लेंड्रा गांव के करीब के जंगल में पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. सुरक्षाबलों को इलाके में कुख्यात नक्सली पापा राव की मौजूदगी का इनपुट मिला था जिसके बाद जापुर के थाना गंगालूर में डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी सर्चिंग के लिये निकली. मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान अब तक 3 महिला माओवादी सहित कुल 13 माओवादियो के शव बरामद किया गया, जिनकी शिनाख्तगी की जा रही है। मारे गये माओवादियों में ज्यादातर PLGA कंपनी नम्बर 02 के सदस्य बताये जा रहे हैं.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com