Chhatrapati Shivaji Bagh Nakh: भारत लौटा छत्रपति शिवाजी का 'वाघ नख' लेकिन सिर्फ 3 साल के लिए क्यों?

  • 17:42
  • प्रकाशित: जुलाई 19, 2024
वीर शिवाजी ने जिस बाघ नख से बीजापुर के अफजल खान को मारा था, वो बाघ नख लंदन से हिंदुस्तान लाया गया है। जिस सतारा के महल में शिवाजी ने 10 नवंबर 1659 को अफजल खान को उसके धोखे की सजा दी थी, उसी सतारा में उनका बाघ नख रखा गया। लेकिन इंग्लैंड से ये बाघनख सिर्फ तीन साल के लिए मिला है। सवाल है कि हमेशा के लिए क्यों नहीं।  

 

संबंधित वीडियो