छठ पूजा की तैयारियों में डूबा बिहार, सुनिए यह गीत...

  • 7:39
  • प्रकाशित: नवम्बर 12, 2018
छठ के अवसर पर कुछ गीत शारदा सिन्हा जी के कारण काफी लोकप्रिय हैं मगर छठ के समय अलग अलग हिस्सों में कई गीत गाए जाते हैं. ये सारे लोकगीत अपने आप में सामाजिक दस्तावेज़ भी हैं. जिनका कई तरह से पाठ किया जा सकता है.आज जो हम आपको गीत सुनाएंगे वो छठ की व्रत करने वाली महिला और गंगा नदी के बीच संवाद का है. इसमें दो शब्द हैं, जिनका ख़्याल रखिएगा. अररिया मतलब नदी का ऊंचा किनारा, इस नाम का बिहार में एक ज़िला भी है, और तेवई एक दूसरा शब्द आएगा जिसका मतलब व्रत करने वाली महिला. गंगा के सामने एक स्त्री रो रही है और अपनी व्यथा कह रही है.

संबंधित वीडियो