वाराणसी में घरों की छत पर छठ मनाते नजर आए स्‍थानीय लोग, ये बताया कारण

  • 3:12
  • प्रकाशित: नवम्बर 11, 2021
कोविड के समय लोगों ने छठ पूजा छत पर शुरू की थी. वो इस छठ पर भी नजर आ रही है. बनारस के घाटों की जगह कई स्‍थानीय लोग घरों की छतों पर ही छठ मनाते नजर आए. घर के नजदीक ही गंगा नदी होने के बावजूद कई लोगों ने छतों पर छठ मनाई. इसके पीछे उनके अपने तर्क हैं. आइए जानते हैं कि आखिर क्‍यों लोग अब घरों की छत पर छठ मना रहे हैं.

संबंधित वीडियो