Chhath Puja 2024: छठ पर्व का आज तीसरा दिन है. नहाए-खाए और खरना के बाद इस महापर्व में आज संध्याकाल में डूबते सूरज को अर्घ्य दिया जा रहा है. इस दिन पहले भगवान सूर्य और छठी मैय्या की विधिवत पूजा की जाती है. फिर शाम के समय अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा है. आपको बता दें... ये बेहद कठिन व्रतों में से माना जाता है जिसमें करीब 36 घंटे का निर्जला व्रत रखा जाता है.. और ख़ास तौर पर आज तीसरे दिन तैयारियां सुबह से ही शुरू हो जाती है.. लोग पूजा के लिए ठेकुआ, चावल के लड्डू बनाते हैं, बांस की बनी टोकरी में फूल, फूल पूजा और पूजा की सामग्री ली जाती है... एक सूप में नारियल और पांच प्रकार के फलरखे जाते हैं जिन्हें लेकर व्रती महिलाएं घाट पर गीत गाते हुए जाती हैं और डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देती है.. देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी छठ महापर्व मनाया जा रहा है... ये तस्वीरें हम आपको दिखा रहे हैं वर्जीनिया के एशबर्न से, यहां भारतीय अमेरिकी समुदाय के सदस्यों ने पारंपरिक तरीके से छठ पर्व मनाया। एशबर्न में भारतीय अमेरिकी समुदाय ने स्थानीय अधिकारियों से अपने शहर में नदी के किनारे छठ पूजा करने की अनुमति मिलने के बाद यह त्योहार मनाना शुरू किया।