Chhaava Review In Hindi: विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, विनीत कुमार सिंह और डायना पेंटी स्टारर की लेटेस्ट फिल्म छावा वेलेंटाइन डे के मौके पर यानी 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. डायरेक्टर लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनीं छावा दर्शकों को मराठा राजा छत्रपति संभाजी महाराज के गहन और मनोरंजक जीवन से रू-ब-रू कराती है. ‘छावा' में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में नजर आ रहे हैं. वहीं, रश्मिका मंदाना महारानी येसुबाई की भूमिका में और अक्षय खन्ना मुगल शहंशाह औरंगजेब की भूमिका में दिख रहे हैं.