बाहुबली रॉकेट के नाम से चर्चित जीएसएलवी मार्क-3 का लॉन्च कामयाब रहा. लॉन्च के बाद जैसे-जैसे रॉकेट से चंद्रयान 2 अलग होता रहा, वो उसकी तस्वीर भी लेता रहा. हर दौर पर वैज्ञानिकों की क़रीबी नज़र थी. चंद्रयान 2 के प्रक्षेपण के कुछ ही देर बाद इसरो ने ख़बर दी कि ये रॉकेट से अलग हो चुका है और धरती की कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित हो गया है. इसरो ने कहा कि ये उसकी उम्मीद से बेहतर लॉन्च है.