लोकसभा चुनावों में ख़राब प्रदर्शन के बाद आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की तेलगू देशम पार्टी को अब एक और झटका लगा है. TDP के छह में से 4 राज्यसभा सांसदों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. इससे पहले टीडीपी सांसदों ने राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को अपना इस्तीफा सौंपा था. टीडीपी के टीजी वेंकटेश, वाईएस चौधरी, सीएम रमेश और जीएम राव बीजेपी में शामिल हुए हैं. बता दें कि बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के साथ टीडीपी सांसदों ने सभापति के पास जाकर अपना इस्तीफा सौंपा था. टीडीपी सांसदों ने एक प्रस्ताव पारित कर कहा था कि राज्यसभा में टीडीपी को बीजेपी में विलय कर दिया जाए. जानकारी के मुताबिक टीडीपी में यह उठापटक तब हो रही है जब पार्टी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू देश से बाहर हैं.