चामराजा वोडेयार यदुवीर कृष्णदत्ता ने एनडीटीवी से बात की. उन्होंने कहा कि मैसूर दशहरा धर्म और संस्कृति का समागम है. मैं राजनीति में नहीं जाना चाहता. नरेन्द्र मोदी देश को काफी आगे ले जा रहे हैं. मैं भी इसमें भागीदारी करना चाहता हूं. सनातन धर्म के बारे में बेवजह टिपण्णी हो रही है.