म्मू-कश्मीर में अक्टूबर के पहले सप्ताह में होने वाले निकाय चुनावों को टाला जा सकता है. एनडीटीवी को सूत्रों ने बताया है कि यह फैसला जम्मू कश्मीर की दो मुख्य विपक्षी पार्टियों के चुनाव बहिष्कार के फैसले के बाद लिया जा सकता है. आपको बता दें कि नेशनल कान्फ्रेंस के बाद पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने कहा था कि अगर केंद्र सरकार धारा 35ए पर अपना रुख साफ नहीं करती है तो उनकी पार्टी निकाय चुनावों के साथ लोकसभा और विधानसभा के चुनाव का भी बहिष्कार भी कर देगी.