Dangerous Dogs Breeds के आयात पर रोक लगाने की तैयारी में केंद्र, जारी किया आदेश | Sawaal India Ka

  • 18:14
  • प्रकाशित: मार्च 13, 2024
भारत में बीते कुछ सालों में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं, जब कुत्ते ने मालिक या किसी अन्य व्यक्ति को काटा है. सोशल मीडिया पर आपने कुत्तों की इन घटनाओं की वीडियो और फोटो भी देखा होगा. लेकिन अब केंद्र सरकार ने इन खतरनाक करीब 25 नस्ल के कुत्तों को बैन करने की तैयारी में है. दरअसल केंद्र सरकार ने सुझाव दिया है कि पिटबुल, रॉटविलर,टेरियर,वोल्फ डॉग, मास्टिफ्स जैसे विदेशी कुत्तों के आयात, ब्रीडिंग और उनकी ब्रिकी पर रोक लगाई जाए.

 

संबंधित वीडियो