भारत में बीते कुछ सालों में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं, जब कुत्ते ने मालिक या किसी अन्य व्यक्ति को काटा है. सोशल मीडिया पर आपने कुत्तों की इन घटनाओं की वीडियो और फोटो भी देखा होगा. लेकिन अब केंद्र सरकार ने इन खतरनाक करीब 25 नस्ल के कुत्तों को बैन करने की तैयारी में है. दरअसल केंद्र सरकार ने सुझाव दिया है कि पिटबुल, रॉटविलर,टेरियर,वोल्फ डॉग, मास्टिफ्स जैसे विदेशी कुत्तों के आयात, ब्रीडिंग और उनकी ब्रिकी पर रोक लगाई जाए.