Noida Pitbull Attack Video: नोएडा में डॉग अटैक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला सेक्टर 108 का है, जहां प्रतिबंधित पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने एक कर्मचारी पर हमला कर दिया। यह कर्मचारी डॉग शेल्टर होम में कुत्तों की देखरेख करता था। हमले के दौरान पिटबुल इतना आक्रामक था कि पीड़ित को 10 मिनट तक संघर्ष करना पड़ा।