सीबीएसई दसवीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. कुल 86.70 फ़ीसदी बच्चे पास हुए हैं. यहां भी लड़कियों ने लड़कों के मुक़ाबले बाज़ी मारी है. आप नतीजे cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं. 500 में 499 अंक लाकर 4 बच्चों ने संयुक्त रूप से टॉप किया है. उधर लखनऊ में एटीएस के एडिशनल एसपी राजेश साहनी ने ख़ुदकुशी कर ली है. राजेश साहनी ने एटीएस ऑफ़िस में ही ख़ुदकुशी की है. ख़ुदकुशी की वजह अभी साफ़ नहीं है. राजेश साहनी पहले एक न्यूज़ चैनल में भी कार्यरत रहे हैं.