शराब नीति घोटले पर पूछे गए एक सवाल पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 24 घंटे सबके ऊपर बस सीबीआई ईडी लगाते रहते हैं, पूरे देश को डरा रखा है, धमकाया जा रहा है, ऐसे देश कैसे आगे बढ़ेगा. कोई गलत काम करे उसको पकड़ो, लेकिन सबके ऊपर सीबीआई ईडी लगाने से तो देश आगे नहीं बढ़ेगा.