सिटी सेंटर : रोटोमैक के मालिक के घर सीबीआई का छापा, PNB अधिकारियों को CVC का समन

  • 13:22
  • प्रकाशित: फ़रवरी 19, 2018
सीबीआई ने आज रोटोमैक पेन कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की. कोठारी पर अलग-अलग बैंकों का करीब 3700 करोड़ बकाया है. सीबीआई ने कानपुर में कोठारी के एक घर और दफ़्तर सील किया. उधर, सीबीआई और ईडी के बाद सीवीसी ने PNB घोटाले की जांच शुरू कर दी है. घोटाला सामने आने के बाद पहली बार सोमवार को CVC ने PNB के सीएमडी और विजिलेंस विभाग के आधिकारियों को समन किया और दो घंटे तक CVC के दफ्तार में पूछताछ की और घोटाले से जुड़ी जानकारी मांगी. इस दौरान वित्त मंत्रालय और आरबीआई के बड़े अधिकारी भी मौजूद थे.

संबंधित वीडियो