पटना में लालू यादव के घर पर सीबीआई ने शुक्रवार को छापेमारी की. पटना के अलावा दिल्ली, रांची, पुरी, गुड़गांव समेत 12 जगहों पर सीबीआई टीम ने तलाशी ली. बतौर रेल मंत्री टेंडर में हेराफेरी के आरोप में सीबीआई ने उनके ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है. आरोप है कि 2006 में उन्होंने रेल मंत्री रहते हुए बीएनआर ग्रुप के होटलों के रखरखाव का ज़िम्मा एक प्राइवेट फ़र्म को दे दिया और बदले में ज़मीन ली.