सीबीआई की लड़ाई की आंच अन्य जांच एजेंसियों तक महसूस की जा रही है. राजनीति तो तपने लगी है. सुबह आलोक वर्मा के घर के बाहर 4 लोगों को पकड़ा गया. सादे कपड़ो में पुलिस वाले इन लोगों को खदेड़ते हुए नजर आये. ये बताने पर भी की वे आईबी के हैं. खुफिया विभाग के हैं. आईडी दिखाने के बावजूद इनको घसीटा जाता रहा. मामले ने जब तूल पकड़ा तो इसे रूटिन कार्यवाही बताते हुए ठंडा करने की कोशिश की गई, लेकिन जो नुकसान होना था वो सार्वजनिक हो गया. आईबी इस घटना से नाखुश है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि आईबी के उच्च अधिकारी अपने चार अफसरों के साथ हुए बर्ताव से बेहद नाराज हैं. इससे अन्य अफसरों का मोरल डाउन हो रहा है और इनकी पहचान भी जाहिर हो गई है.