कैंपस में जाति : IIT रूड़की का हाल

  • 3:16
  • प्रकाशित: जनवरी 21, 2016
रोहित की ख़ुदकुशी ने इस बात की ओर ध्यान दिलाया दलितों के साथ किस तरह का बर्ताव होता है, खासकर कैंपस में। NDTV एक ख़ास सीरीज़ शुरू कर रहा है - कैंपस में जाति। इस सीरीज़ की पहली कड़ी में हम दिखा रहे हैं IIT रूड़की का हाल जहां एक छात्र को एक साल में ही कैंपस छोड़ना पड़ा। 20 साल के प्रमोद अपनी पहचान नहीं ज़ाहिर करना चाहते क्योंकि डर है कि उन्हें निशाना बनाया जा सकता है।