कई राज्यों में आज दूसरे दिन भी कैश की क़िल्लत बरकरार है. वित्त मंत्रालय का कहना है कि बाज़ार में पर्याप्त से ज़्यादा नक़दी है. अचानक डिमांड की वजह से कुछ राज्यों में कमी है, जिसे जल्द ही दूर कर लिया जाएगा. इस बीच सभी बैंक नोट प्रेस में नोटों की छपाई का काम युद्धस्तर पर शुरू हो गया है. देवास बैंक नोट प्रेस में आज से तीन शिफ़्ट में नोटों की छपाई शुरू हो गई.