अफ्रीकी देश मोजाम्बिक भारत के लिए दाल का उत्पादन करने जा रहा है। इस सिलसिले में जो सौदा हुआ उसके मुताबिक मोजाम्बिक भारत को अगले एक साल में एक लाख टन अरहर दाल का निर्यात करेगा। ये निर्यात हर साल 25 हजार टन बढ़ता जाएगा और 2020-21 तक दो लाख टन हो जाएगा, लेकिन अभी का क्या होगा। अरहर दाल 150 रुपये किलो के आसपास बिक रही है। उड़द के दाम तो उसके भी ऊपर हैं। इन दोनों दालों के मुकाबले पीछे रहने वाली चने की दाल को भी पर लग गए हैं।