सिंपल समाचार के इस एपिसोड में चर्चा होगी बीएसपी सुप्रीमो मायावती की. आखिर क्या है कि 2019 में मायावती पर दाव लगाया जा सकता है. बहुजन समाज पार्टी, यानी BSP ने पिछले महीने एक प्रस्ताव पारित किया है, जिसके तहत अब मौजूदा BSP अध्यक्ष या उनके बाद जो भी BSP अध्यक्ष बनेगा, उसके जीते-जी या न रहने के बाद भी उसके परिवार के किसी नज़दीकी सदस्य को पार्टी संगठन में किसी पद पर नहीं रखा जाएगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष के परिवार के किसी नज़दीकी सदस्य को कभी चुनाव नहीं लड़वाया जाएगा, या उसे राज्यसभा सदस्य या विधानपरिषद सदस्य भी नहीं बनाया जाएगा. मगर राहत की बात है कि बाकी स्तर के पदाधिकारियों के परिवार पर विशेष परिस्थितियों में यह शर्तें लागू नहीं होंगी. देखिए सिंपल समाचार का यह खास एपिसोड.