अंकुर राज गोगोई ऑर्किड की एक लेबोरेटरी बनाना चाहते हैं. अंकुर ने साल 2010 से ऑर्किड इकट्ठा करने शुरू कर दिए थे. उस वक्त वे 10वीं क्लास में पढ़ते रहे थे. उन्होने 2,300 ऑर्किड इकट्ठा किए हैं. इनमें थाईलैंड, जावा, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका सहित 27 देशों से लाई गईं ऑर्किड की दुर्लभ प्रजातियां शामिल हैं. (Video Credit: PTI)