सिंगल यूज़ प्लास्टिक को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वाहन को स्कूलों का भी साथ मिल रहा है. देश के करीब 200 नामचीन स्कूलों की एसोसिएशन NPSC ने अपने सभी स्कूलों को एडवाइजरी जारी करके स्कूल को सिंगल यूज़ प्लास्टिक फ्री जोन बनाने पर ज़ोर देने की हिदायत दी है. नेशनल प्रोग्रेसिव स्कूल्स कांफ्रेंस के सदस्य केवल दिल्ली के स्कूलों में ही नहीं पूरे देश भर में हैं. इस फोरम ने एडवाइजरी में इस तरह की कई एक्टिविटीज करने पर भी ज़ोर दिया है. असर बच्चों के हाथों से लेकर स्कूल बैग्स तक पर दिखा जहां प्लास्टिक की जगह स्टील की पानी बोतल और टिफिन ने ले ली है.