California Fire NDTV Ground Report: अमेरिका का कैलिफोर्निया इन दिनों भीषण आग (California Fire) से धधक रहा है. 4 हजार 856 हैक्टेयर इलाका आग की चपेट में आ चुका है. 28 हजार घरों को नुकसान हुआ है. कई हॉलीवुड स्टार्स के घर जलकर राख हो गए हैं. तेज हवाओं की वजह से ये आग और भड़क रही है. ग्रेट लॉस एंजेलिस के अल्टाडेना में मौजूद एनडीटीवी के विष्णु सोम ने बताया कि जहां पर वह खड़े हैं वहां 40-50 मकान जलकर राख हो चुके हैं. घर पूरी तरह से जल चुके हैं.