कर्नाटक में कैबिनेट का हो सकता है विस्‍तार, ईश्‍वरप्‍पा और जर्किहोली बन सकते हैं मंत्री 

  • 2:24
  • प्रकाशित: दिसम्बर 20, 2022
कर्नाटक में कैबिनेट का जल्‍द विस्‍तार हो सकता है. ऐसे में ईश्‍वरप्‍पा और जर्कीहेाली को मंत्री बनाया जा सकता है. ईश्‍वरप्‍पा और जर्कीहेाली कुछ आरोपों के कारण मंत्रिमंडल से बाहर हो गए थे. जांच में दोनों को क्‍लीन चिट मिली लेकिन मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया, जिसके बाद दोनों ने विधानसभा सत्र का बायकॉट कर दिया था. ऐसे में न चाहते हुए बीजेपी केंद्रीय नेतृत्‍व को झुकना पड़ा है.  

संबंधित वीडियो