भारतीय मानक ब्यूरो ने पहली बार इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सुरक्षा मानक तय कर दी है. ऐसे छह मानक तय किए गए हैं. कृषि क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाले ड्रोन के लिए भी सुरक्षा मानक होंगे. साथ ही ईरिक्शा जैसी हल्की गाड़ियों के लिए भी नए पैमाने लाने की तैयारी की जा रही है.