Bullet Train in India: बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर गोली की रफ़्तार से काम! | Mumbai | Ahmedabad

 

Bullet Train in India News: बात देश के बुलेट ट्रेन (Bullet Train) प्रोजेक्ट की जिस पर बुलेट स्पीड (Bullet Speed) में काम हो रहा है. मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत नवी मुंबई में 394 मीटर लंबी सुरंग के लिए खुदाई का काम पूरा हो गया है, वो भी छह महीने के रिकॉर्ड टाइम के भीतर. असामान्य स्थिति में 100 लोगों की टीम ने 24 घंटे निर्माण कार्य में काम किया. महाराष्ट्र में मुंबई-नवी मुंबई के बीच 21 किलोमीटर लंबी सुरंग के निर्माण में इस सुरंग से तेज़ी आएगी।

संबंधित वीडियो