प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना देश की पहली बुलेट ट्रेन का काम तेजी से चल रहा है खासकर मुंबई में भी अब काम में तेजी आई है। अहमदाबाद से मुंबई तक दौड़ने वाली बुलेट ट्रेन ठाणे के शील फाटा तक तो एलिवेटेड या जमीन के ऊपर है लेकिन शील फाटा से बीकेसी तक जमीन के नीचे यानी सुरंग से गुजरेगी।21 किलोमीटर की ये दूरी पूरी तरह से भूमिगत होगी उसमे भी 7 किलो मीटर का हिस्सा समुद्र के नीचे होगा जो देश में पहली बार हो रहा है। 21 किलोमीटर सुरंग बनाने के लिए आज विक्रोली , बीकेसी और शील फाटा में ब्लास्टिंग होगी। इसके लिए किस तरह की है तैयारी बता रहे हैं एनडीटीवी संवाददाता सुनील सिंह ।