वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन के लिए निकल चुकी हैं. हालांकि, निर्मला सीतारमण ने इस बार बजट दस्तावेज को ब्रीफकेस में नहीं रखा, मोदी सरकार ने इसी के साथ नई परंपरा की शुरुआत भी कर दी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ इस दौरान वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, वित्त सचिव एससी गर्ग, मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम और अन्य अधिकारी भी वित्त मंत्रालय के बाहर दिखे. लोकसभा में आज 11 बजे साल 2019 का बजट पेश होगा.