Budget 2025: Private Investors के लिए के लिए कैसे बूस्टर है ये बजट? Rajiv Kumar से समझिए

  • 6:15
  • प्रकाशित: फ़रवरी 01, 2025

Union Budget 2025: यह बजट मध्यम वर्ग के लिए बहुत ही अच्छा रहा. इस बजट में खासतौर पर आपका ध्यान निजी निवेश के लिए उठाए गए कदमों की ओर ले जाना चाहता हूं. बजट में ऐलान किया गया है कि एक हाईलेवल कमेटी बनेगी. यह कमेटी निजी निवेश से जुड़े सभी मुद्दों को देखेगी. यह कमेटी देखेगी की निजी निवेश में क्या-क्या परेशानी होती हैं. यह कमेटी एक साल में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. इससे उम्मीद है कि इस कदम से निजी निवेश के इको सिस्टम कहीं ज्यादा बेहतर बनेगा.

संबंधित वीडियो