Union Budget 2024: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में विपक्ष की ओर से रोजगार को बड़ा मुद्दा बनाए जाने और बीजेपी की सीटें घटने का असर बजट पर दिख गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट घोषणाओं में रोजगार सृजन पर खासा ध्यान देते हुए कई तरह की योजनाओं का प्रस्ताव रखा। उन्होंने युवाओं को रोजगार के लायक बनाने से लेकर उनके सामने रोजगार के अवसर मुहैया कराने तक, हर तरह की योजनाओं का ऐलान किया। इसके तहत कौशल विकास के साथ-साथ इंटर्नशिप और पहली बार नौकरी पाने वालों को एक महीने तक का वेतन सरकार की तरफ से दी जाने की व्यवस्था होगी। इतना ही नहीं, जॉब में जाने वाली महिलाओं के आवास का भी ख्याल रखा गया है।