भारत में पढ़ने के लिए विदेशी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए वित्त मंत्री एक नई योजना लाई हैं. इस नई योजना का नाम 'स्टडी इन इंडिया' है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'भारत में उच्च शिक्षा का बड़ा केंद्र बनने की पूरी संभावना है. इसलिए मैं 'स्टडी इन इंडिया' कार्यक्रम का प्रस्ताव रखती हूं. ये कार्यक्रम विदेशी छात्रों को हमारे उच्च शिक्षा संस्थानो में पढ़ने के लिए आकर्षित करने पर ध्यान देगा.' वित्त मंत्री की बात से ये जाहिर होता है कि 'स्टडी इन इंडिया' एक योजना है जिसकी शुरुआत की जाएगी लेकिन क्या ये योजना उस योजना से कुछ अलग है जिसके लिए 18 अप्रैल 2018 को सुषमा स्वराज ने एक वेबसाइट लॉन्च की थी और इसका नाम था 'स्टडी इन इंडिया पोर्टल'. पीआईबी की साइट पर यह प्रेस रिलीज मौजूद है. यह योजना मानव संसाधन मंत्रालय की है. इसे सुषमा स्वराज और पूर्व मानव संसाधन राज्य मंत्री सतपाल सिंह ने लॉन्च किया था.