अरुण जेटली वो नेता हैं जो 2014 तक पांच लाख रुपये तक इनकम टैक्स में छूट की बात कर रहे थे. तभी से हर कोई उम्मीद कर रहा है कि वो मध्यवर्ग को आयकर में राहत देंगे, लेकिन इस आख़िरी बजट मे भी ऐसी राहत नहीं मिली. बेशक, स्टैंडर्ड डिडक्शन वापस लौटा है और दवाओं के ख़र्च पर छूट की सीमा बढ़ा दी गई है.