भ्रष्टाचार को लेकर पूछे गए सवाल पर बीएस येदियुरप्पा ने खोया आपा

येदियुरप्पा और सिद्धारमैया मिट द प्रेस कार्यक्रम के तहत मीडिया से अलग-अलग मिल रहे थे. इसी कार्यक्रम के दौरान येदियुरप्पा से भ्रष्टाचार को लेकर सवाल पूछे गए. ऐसे सवालों से आपा खो चुके येदियुरप्पा ने सिद्धारमैया के 70 लाख की घड़ी पहनने पर सवाल खड़े किए. येदियुरप्पा ने कहा इस चुनाव में मेरी 150 सीटें आने वाली है. वहीं सिद्धारमैया ने अमित शाह से लेकर पीएम मोदी तक पर निशाना साधा. सिद्धारमैया ने कहा अमित शाह हिन्दू नहीं है, जैन है. मैं हिन्दू हूं, सहनशील हूं और सभी को साथ लेकर चलता हूं.

संबंधित वीडियो