Lok Sabha Speaker: लोकसभा स्पीकर को लेकर राजनीतिक गलियारों में सस्पेंस और ड्रामे के बीच एनडीए ने साफ कर दिया है कि ओम बिरला लोकसभा के नए अध्यक्ष बनेंगे. वहीं विपक्ष की ओर से राहुल गांधी ने भी साफ किया है कि हम लोकसभा स्पीकर पर तभी बीजेपी का समर्थन करेंगे जब डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को दिया जाएगा. ऐसे में माना जा रहा है कि विपक्ष अध्यक्ष पद के लिए भी अपना उम्मीदवार उतारेगा, क्योंकि दोनों के बीच स्पीकर और डेप्युटी स्पीकर को लेकर सहमति नहीं बन पाई. विपक्ष की ओर से इसके लिए कांग्रेस के नेता के सुरेश का नाम बढ़ाया गया है. इस चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बढ़ी गहमागहमी अब चरम पर है