Maharashtra Politics: शिवसेना के मुखपत्र सामना ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नए साल पर गढ़चिरौली दौरे की जमकर प्रशंसा की है। सामना ने लिखा है कि जब कई मंत्री मलाईदार महकमों में व्यस्त थे, फडणवीस ने नक्सल प्रभावित जिले गढ़चिरौली में विकास की नई पहल की। संपादकीय के अनुसार, फडणवीस का यह कदम गरीब आदिवासियों और आम जनता के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित होगा। सामना ने इसे विकास का पर्व बताते हुए मुख्यमंत्री के इस कदम को अभिनंदन योग्य बताया। गढ़चिरौली जैसे क्षेत्र में मुख्यमंत्री की मौजूदगी और विकास योजनाओं की शुरुआत राज्य के लिए एक नई दिशा दिखाने वाला कदम है।